राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: चाकू की नोक पर बाइक सवार युवकों से लूट, पैसे और मोबाइल छीनकर भागे बदमाश - Robbery in baran

अंता के बारां में तीन बदमाशों ने दो युवकों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है. दोनों युवक नेशनल हाईवे 27 से अपना काम खत्म कर घर वापस जा रहे थे. इस दौरान पल्सर बाइक पर आए 3 बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और चाकू की नोक पर उनके पैसे और मोबाइल छीन कर फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बारां न्यूज, rajasthan news
बारां में बाइक सवार दो युवकों के साथ लूट

By

Published : Jun 22, 2020, 8:34 AM IST

Updated : Jun 22, 2020, 10:37 AM IST

अंता (बारां).जिले के अंता में नेशनल हाईवे 27 पर पलायथा बाग के पास बाइक सवार 2 युवकों से चाकू की नोक पर लूट करने का सनसनी मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़ितों की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया.

बारां में बाइक सवार दो युवकों के साथ लूट

नेशनल हाईवे 27 पर रात को 2 युवक काम कर अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान पल्सर गाड़ी पर आए 3 नकाबपोश युवकों ने चाकू की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया. बता दें कि इस घटना के बाद पीड़ितों की ओर से पुलिस में मामला दर्ज कराया गया.

अमलसरा निवासी पीड़ित धीरज प्रजापति ने बताया कि वो शनिवार रात को अपना काम कर अपने साथी अनिल के साथ बाइक से अपने घर जा रहे थे. रास्ते में नेशनल हाईवे 27 पर पलायथा बाग के पास पल्सर गाड़ी से आए 3 नकाब पोश युवकों ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उन्हें नीचे गिरा दिया. इसके बाद चाकू निकालकर उनके साथ मारपीट की और 6 हजार रुपए नकदी और मोबाइल छीन कर फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ितों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वो फरार हो गए.

पढ़ें-पत्नी ने पति को प्रेमिका संग रंगे हाथों पकड़ा, पिटाई का Video Viral

इस घटनासे दहशत में आए पीड़ितों की ओर से थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया गया है. लॉकडाउन हटने के साथ ही कस्बे में चोरियों और लूट की घटनाएं लगातार सामने आने लगी है, जिससे आमजन में दहशत का माहौल है. किसान कोंग्रेस के सचिव नीलाभ दिनकर ने पुलिस प्रशासन से ऐसी घटनाएं रोकने की मांग की है.

Last Updated : Jun 22, 2020, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details