अंता (बारां).अंता में बोगस ग्राहक बनकर फर्जी आईडी के आधार पर कीमती कैमरों की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 2 कीमती कैमरे भी बरामद किए गए हैं.
अंता में कैमरों को ठगी मामले में दो गिरफ्तार अंता कस्बे में 2 फोटोग्राफरों को अपने कैमरे किराए पर देना भारी पड़ गया. एक शातिर बदमाश बोगस ग्राहक बनक फर्जी आईडी से दो दुकानदार से कैमरा लेकर फरार हो गए. जब दुकानदारों को ठगी का पता चला तो उन्होंने थाने में मामला दर्ज करवाया. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों कैमरें भी बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़ें.कालवाड़ पुलिस ने वाहन चोर को दबोचा, चेचिस और इंजन नंबर बदलकर बेचता था गाड़ी
द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण मीना ने बताया कि जुलाई महीने में कोटा निवासी गोविंद लोचवानी ने बोगस ग्राहक बनकर फर्जी आईडी से अंता के 2 फोटोग्राफरों से 2 कीमती कैमरे किराए पर लिए थे. जिन्हें वापिस नहीं लौटाने के बाद फरियादियों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए कोटा निवासी आरोपी गोविंद लोचवानी को गिरफ्तार किया गया.
साथ ही ठगी के कैमरे को गिरवी रखने के मामले में कोटा निवासी सोनू चौरसिया को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. जिससेे ठगी के अन्य मामलों का भी खुलासा हो सके.