अंता (बारां). नगर पालिका की कचरा वैन अनियंत्रित होकर पीडब्लूडी चौराहे पर लगी गुमटी से टकरा गई, जिससे एक बुजुर्ग महिला और एक बुजुर्ग घायल हो गए. वहीं आस-पास खड़े लोगो ने इधर-उधर दौड़ कर अपनी जान बचाई. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
अंता में नगर पालिका की कचरा वैन गुमटी में घुसने से दो बुजुर्ग घायल हो गए वहीं इस घटना के बाद घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद घायलों को अंता अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग महिला को कोटा रेफर कर दिया गया. साथ ही इसमें एक बुजुर्ग के भी चोटे आई है, जिसका भी इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- बारां के अंता में पुलिस पर पथराव करने वाले 9 लोग गिरफ्तार
प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना है कि नगर पालिका अंता की कचरा गाड़ी ड्राइवर की लापरवाही के चलते पीडब्लूडी चौराहे पर अनियंत्रित हो गई और चौराहे पर लगी गुमटी को तोड़ दिया. जिसमें एक बुजुर्ग महिला और बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गए. इसके बाद आस-पास के लोगों ने दौड़कर कचरा गाड़ी को साइड किया और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.