राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां के शाहबाद से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 27 पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत, 7 लोग घायल

शाहवाद के केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 27 पर टेंपो पलटने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल हो गए. सीताबाड़ी लक्ष्मण जी महाराज के दर्शन करके लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. वहीं सीताबाड़ी मेले से लौटते समय बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए. एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक को कोटा रेफर किया गया है.

accidnet on national highway 27, two dead in road accident, बारां में नेशनल हाईवे 27 पर एक्सीडेंट

By

Published : Nov 13, 2019, 12:52 PM IST

शाहबाद (बारां).उपखंड के केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के कोटा-शिवपुरी नेशनल हाईवे 27 पर घड़ावली नदी के पास ड्राइवर की लापरवाही से एक टेंपो पलट गई. जिसमें सवार एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए.

टेंपो पलटने से महिला की मौत

जानकारी के अनुसार टेंपो में श्रद्धालु बारां से धार्मिक नगरी सीताबाड़ी लक्ष्मण जी महाराज के दर्शन करने के आ रहे थे. बारां से केलवाड़ा सीताबाड़ी आते समय घड़ावली नदी के पास ड्राइवर की लापरवाही के चलते टेंपो पलट गया. जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही केलवाड़ा पुलिस थाना अधिकारी हरलाल मीणा मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

जहां अस्पताल में टेंपो सवार मोहिनी बाई की उपचार के दौरान मौत हो गई. राहुल यादव, डाली बाई, सुशीला, निरमा और बच्चे घायल हो गए. घायलों का केलवाड़ा अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. साथ ही मृतका के शव को केलवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. परिजनों को जिसकी सूचना दे दी गई है. परिजनों के पहुंचने पर मृतका का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

मौके पर पहुंचे पुलिस थानाधिकारी हरलाल ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए केलवाड़ा अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. साथ ही बताया कि ऑटो ड्राइवर फरार हो गया है.

ये पढ़ेंःजयपुर : कार में सुसाइड केस का खुलासा...युवक निकला आदतन अपराधी, गोली मारकर की युवती की हत्या

ट्रक ने मारी बाईक को मारी टक्कर

शाहबाद उपखंड क्षेत्र के पुलिस थाना केलवाड़ा के निकट एनएच 27 पर घड़ावली नदी के पास एक ट्रक और बाइक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चकनाचूर हो गई. जिसमें बाइक सवार निखिल और राजकुमार बुरी तरह घायल हो गए. वहीं इलाके के दौरान राजकुमार की बारां में इलाज के दौरान मौत हो गई. साथ ही निखिल की हालत गंभीर होने के कारण उसे बारां चिकित्सालय से इलाज के बाद कोटा रेफर कर दिया गया.

ट्रक और बाइक की भिड़त में युवक की मौत

दोनों युवक सीताबाड़ी में लगने वाले एक दिवसीय कार्तिक मेले से सिंघाड़े बेच कर भंवरगढ़ जा रहे थे. घर जाते समय घड़ावली नदी से पहले ट्रक से बाइक की भीषण भिड़ंत हो गई.
भिड़ंत के बाद बाइक सवार घायलों को केलवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर अपनी जीप में रखकर केलवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल बारां के लिए रेफर कर दिया गया. जहां उपचार के दौरान राजकुमार पुत्र राजू निवासी भंवरगढ़ की मौत हो गई. वही निखिल की गंभीर हालत होने पर जिला चिकित्सालय बारां से कोटा रैफर कर दिया गया.

केलवाड़ा थाना एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मौके से ट्रक चालक फरार हो गया और ट्रक को पुलिस ने जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details