अंता (बारां). कस्बे के समीप नेशनल हाईवे 27 पर मुख्य नहर के पास दो कारों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. जिसमें दोनों कारो में सवार एक युवती सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरन्त 108 एम्बुलेंस की मदद से अंता चिकित्सालय लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को कोटा रेफर किया गया है.
घटना के बाद नेशनल हाईवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिन्हें बाद में पुलिस द्वारा हटाया गया. बता दें कि नेशनल हाईवे-27 पर बारां की तरफ निर्माण कार्य चलने के कारण रोड को वन वे किया गया है. ऐसे में घूम पर डायवर्जन का संकेत सूचक बोर्ड स्पष्ट नहीं लगा होने के कारण तेज गति से आने वाले वाहन सीधे रॉन्ग साइड से आ जाते है. जिससे वाहनों में सीधी भिड़ंत हो जाती है.