बारां.जिले के मांगरोल इलाके में मंगलवार को बाणगंगा नदी में दो चचेरे भाई डूब गए. दोनों को नदी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दोनों भाई नहाने के लिए नदी पर गए थे, इस दौरान ये हादसा हो गया. सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका-मुआयना किया. घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है.
नहाते समय गहराई में जाने से हुआ हादसा : मांगरोल थाने के एसएचओ रामस्वरूप मीणा ने बताया कि मंगलवार शाम को भटवाड़ा गांव निवासी 10 वर्षीय आदित्य और 11 वर्षीय कृष्णा बाणगंगा नदी में नहाने गए थे. नहाते समय दोनों बालक गहराई में चले गए और डूब गए. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी बालक के परिजनों को दी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस-प्रशासन को सूचित किया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद परिजनों को शव सुपुर्द किए गए.