राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छबड़ा में नाले में बहे दो बाइक सवार, एक को सुरक्षित बाहर निकाला गया...दूसरा लापता - छबड़ा हिंदी न्यूज

बारां के छबड़ा में बरसाती नाला पार करते समय दो बाइक सवार पानी में बह गए. जिसमें से एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहीं दूसरा व्यक्ति लापता है.

Chabra news, Rajasthan news
छबड़ा में नाले में बहे दो बाइक सवार

By

Published : Aug 10, 2021, 7:55 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 8:59 PM IST

छबड़ा (बारां). सारथल थाना क्षेत्र के बरसत क्षेत्र में बरसाती नाला पार करते समय दो बाइक सवार पानी की तेज बहाव में बह गए. मौके पर पहुंची सारथल पुलिस और छबड़ा वृत्त अधिकारी ओमेंद्र सिंह शेखावत ने एक को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं दूसरे व्यक्ति को अभी तक रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. NDRF की टीम मौके पर पहुंची है.

सारथल थाना अधिकारी महावीर किराड़ ने बताया कि मंगलवार शाम करीब चार बजे सारथल थाना क्षेत्र के बरसत जाने वाले मार्ग पर स्थित रपट दो लोग मोटरसाइकिल सहित बह गए. सूचना पर मौके पर पहुंचकर सारथल पुलिस थानाधिकारी, पुलिस जवान सुजान सिंह, हरलाल ने बरसाती नाले के किनारे सर्च किया. जिसमें एक व्यक्ति रपट से तीस मीटर की दूरी पर बहाव में फंसा हुआ था. जिसके बाद जवानों ने नाले में कूदकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें.बूंदी में खदान में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, छोटे का पैर फिसलने पर बड़ा गया था बचाने

सुरक्षित बाहर निकाले गए व्यक्ति का नाम मदन लाल पुत्र कजोड़ लाल उम्र 35 वर्ष निवासी भावपुरा है. वहीं लापता व्यक्ति का नाम जगदीश लोधा पुत्र रामनाथ लोधा निवासी बरसत ज्ञात हुआ है. NDRF की टीम ने सर्च ऑपरेशन जारी किया लेकिन वह नहीं मिला. शाम होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है. वहीं मौके पर पुलिस तैनात है.

बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति शराब के नशे में थे और रिश्ते में साढू भाई हैं. पुलिस लापता व्यक्ति की तलाश में जुट गई है. वहीं मोटरसाइकिल भी पानी रपट से कुछ दूरी पर बरामद की गई है.

Last Updated : Aug 10, 2021, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details