अंता (बारां). जिले के अंता में जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रवि सबरवाल के निर्देश पर अवैध जुए और सट्टे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने 2 अलग-अलग जगह पर कार्रवाई करते हुए सट्टे की पर्चियां काटते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनके कब्जे से सट्टे के उपकरण सहित 19 हजार 600 रुपए बरामद किए गए हैं.
थानाधिकारी उमेश मेनारिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बम्बोरी मोहल्ले में हनुमान तिराहे के पास सट्टे की पर्चियां काटते हुए ब्रजेश कुम्हार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसके कब्जे से 10 हजार एक सो रुपए बरामद किए गए हैं.