राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां पुलिस ने सट्टा लगाने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 19 हजार 600 रुपए बरामद - 2 आरोपी हुए गिरफ्तार

बारां जिले के अंता में पुलिस ने जुए सट्टे के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से सट्टे के उपकरण सहित 19 हजार 600 रुपए बरामद किए गए हैं.

rajasthan news, baran news
सट्टा लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 2, 2020, 10:18 PM IST

अंता (बारां). जिले के अंता में जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रवि सबरवाल के निर्देश पर अवैध जुए और सट्टे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने 2 अलग-अलग जगह पर कार्रवाई करते हुए सट्टे की पर्चियां काटते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनके कब्जे से सट्टे के उपकरण सहित 19 हजार 600 रुपए बरामद किए गए हैं.

थानाधिकारी उमेश मेनारिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बम्बोरी मोहल्ले में हनुमान तिराहे के पास सट्टे की पर्चियां काटते हुए ब्रजेश कुम्हार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसके कब्जे से 10 हजार एक सो रुपए बरामद किए गए हैं.

पढ़ें-Exclusive: राजस्थान में दो दिन से फैलाई जा रही 18 दुष्कर्म की वारदात झूठीः ADG, सिविल राइट्स

इसी तरह बम्बूलिया और बड़वा रोड पर सट्टे की पर्चियां काटते हुए इरफान निवासी बम्बूलिया कला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 हजार 500 रुपए बरामद किए गए हैं. पुलिस की ओर से सटोरियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद सटोरियों में हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details