राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में ट्रिपल तलाक : पहले से दहेज के मामले में आरोपी पति ने अब फोन पर दिया तलाक - Triple divorce in Baran

बारां के अंता सर्किल इलाके में एक सप्ताह में तीन तलाक के 3 मामले दर्ज हो चुके हैं. अब आए एक नए मामले में पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया है.

Triple divorce in Baran, anta triple talaq case, बारां की ताजा खबर

By

Published : Oct 7, 2019, 10:25 AM IST

Updated : Oct 7, 2019, 10:53 AM IST

अंता (बारां). जिले के अंता सर्किल क्षेत्र में एक सप्ताह में तीन तलाक के 3 मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें सीसवाली में फोन पर पति द्वारा तीन तलाक देने का एक ओर मामला सामने आया है, इसी तरह से अंता थाने में भी तीन तलाक के 2 मामले दर्ज किए जा चुके है.

पति ने पत्नी को फोन पर दे दिया तीन तलाक

पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ सीसवाली थाने में अपने परिजनों के साथ परिवाद पेश कर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता का कहना है कि उसने अपने पति के खिलाफ 2018 में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था जो अभी भी न्ययालय में विचाराधीन है.

पीड़िता ने बताया कि उसका पति बूंदी जिले के पेच की बाउड़ी निवासी असलम दहेज की मांग को लेकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता था तथा जलाकर मारने की धमकी देकर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने एक अक्टूबर को फोन करके उसे तीन बार तलाक बोल कर तलाक दे दिया.

पढ़ें: बारां : एक सप्ताह में तीन तलाक का दूसरा मामला, पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जिसके बाद महिला ने कहा कि वह उसके घर आकर उसे परिजनों की मौजूदगी में यह बात कहें. जिस पर आरोपी ने महिला के घर जाकर उसे पीटा और तीन तलाक कह दिया. फिलहाल मामले को लेकर सीसवाली थनाधिकारी के मुताबिक पीड़ित महिला द्वारा दिये परिवाद के आधार पर मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

Last Updated : Oct 7, 2019, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details