राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

live video: सवारियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया पार करते समय पल्टी - baran news

बारां के छबड़ा क्षेत्र में स्थित जेपला गांव की पुरानी क्षतिग्रस्त पुलिया पर आए दिन हादसे बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को भी पुलिया पर से गुजरती 5 से अधिक सवारियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. लेकिन जानहानि नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया.

baran news, बारां न्यूज

By

Published : Oct 2, 2019, 10:12 AM IST

छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा के जेपला में पांच से अधिक सवारियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया पार करते समय पलट गई. गनीमत यह रही कि किसी भी सवारी के चोट नहीं आई. वहीं पुलिया क्षतिग्रस्त और पानी की तेज धार चलने के कारण यहां आए दिन हादसे घटित होते रहते हैं.

ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया पार करते समय पलटी

जेपला गांव की पुरानी क्षतिग्रस्त पुलिया ग्रामीणों के लिये सिर दर्द बनी हुई है. निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण गत दो वर्षों में भी जेपला की बेथली नदी का पुल नहीं बनने से ग्रामीण पुरानी खस्ताहाल पुलिया से निकलने को मजबूर होना पड़ता है.

पढ़ेंः स्वच्छता सर्वेक्षण के सवाल पर मेयर ने झाड़ा पल्ला, कमिश्नर का काम बताते हुए दे डाली नसीहत

वहीं पिछले दो माह से पुलिया पर पानी चलने से रास्ता बंद है, जिससे बापचा थाना सहित आधा दर्जन गांवों का संपर्क कटा हुआ है. लोग उफनती पुलिया पर से पैदल और वाहनों के जरिए पार कर रहे हैं, जो कि जानलेवा हैं. बता दें कि पुलिया से आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है. पूर्व में भी एक युवक की बाइक बह गई थी, जिसे निकाला लिया गया था. वहीं इससे पूर्व भी पुलिया से तीन लोग बह गए थे, जिन्हें बचा लिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details