छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा के जेपला में पांच से अधिक सवारियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया पार करते समय पलट गई. गनीमत यह रही कि किसी भी सवारी के चोट नहीं आई. वहीं पुलिया क्षतिग्रस्त और पानी की तेज धार चलने के कारण यहां आए दिन हादसे घटित होते रहते हैं.
जेपला गांव की पुरानी क्षतिग्रस्त पुलिया ग्रामीणों के लिये सिर दर्द बनी हुई है. निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण गत दो वर्षों में भी जेपला की बेथली नदी का पुल नहीं बनने से ग्रामीण पुरानी खस्ताहाल पुलिया से निकलने को मजबूर होना पड़ता है.