राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 12 से अधिक लोग घायल

बारां के शाहबाद में मंगलवार को एक सड़क हादसा हुआ. जहां तेज गति से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, Tractor-trolley overturned
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी

By

Published : Oct 13, 2020, 4:20 PM IST

शाहबाद (बारां).थाना क्षेत्र के राजपुर किरार पहाड़ी मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से करीब 1 दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए. मजदूरों ने बताया कि राजपुर कस्बे से 40-45 मजदूर मजदूरी करने के लिए ठेकेदार के यहां धान की फसल काटने जा रहे थे. इस दौरान राजपुर कस्बे से निकलते ही मोड़ पर तेज गति होने के कारण पलटी खा गया. जिसमें 9 लोगों को गंभीर चोट आई है. जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से केलवाड़ा चिकित्सालय में भर्ती किया गया है.

सूचना मिलने पर करीब आधे घंटे बाद शाहबाद पुलिस मौके पर पहुंची और निजी एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़ लिया गया है. वहीं ठेकेदार घटनास्थल से फरार हो गया है. मजदूर रामहेत सहरिया ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में धुत्त था और ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज चला रहा था. आगे विकट मोड़ होने के कारण संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी मार गया. जिससे मौके पर चीख-पुकार शुरू हो गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

शाहबाद आदिवासी अंचल क्षेत्र में अभी फसलों की कटाई का सीजन चल रहा है. इसके चलते रोज ट्रैक्टर-ट्रॉली में ओवरलोडिंग मजदूर बैठकर जाते देखे जाते हैं, लेकिन ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई और रोक-टोक नहीं होने के कारण ऐसे हादसे घटित हो जाते हैं. अगर इनके खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई की जाए, तो ऐसी घटना होने से वाहन चालक बच सकते हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण ऐसे वाहन चालकों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. लोगों ने ओवर लोडिंग वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.

यह लोग हुए घायल

राम, देवपुत्र विजय सिंह, शकुंतला, लाली, राम, काजल, गुड्डी, मेना, राधे, नीलू इन सभी घायलों को केलवाड़ा को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं माया, सुरेश और शांति बाई को शाहबाद चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़: पुलिस ने लाखों के अवैध चंदन के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

घायलों की मदद के लिए उमड़े लोग

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने की खबर सुनते ही घटनास्थल पर मदद करने के लिए ग्रामीण और समाजसेवी भारी तादाद में पहुंच गए और घायलों को संभाला. राजपूत सरपंच शोभा देवी, बंसल समाजसेवी सुमित बंसल, गोलू भार्गव, शत्रुघ्न भार्गव और आशीष संतोष ने पुलिस की मदद से घायलों को निजी वाहन और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details