राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छबड़ा: अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर जब्त, चालक भी गिरफ्तार - Rajasthan Forest Act

बारां के छबड़ा में वन विभाग ने अवैध बजरी से भरे हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. साथ ही ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. ये अवैध बजरी नाका जेपला में भोजपुर वन क्षेत्र से अवैध खनन कर लाई जा रही थी.

छबड़ा की खबर, Illegal mining
अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर किया जब्त

By

Published : Mar 2, 2020, 10:00 PM IST

छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा में अवैध खनन की शिकायत पर छबड़ा वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए जेपला में बजरी का अवैध खनन कर लाते हुए बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. साथ ही विभाग ने मौके से चालक को भी गिरफ्तार किया है.

अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर किया जब्त

क्षेत्रीय वन अधिकारी नंद किशोर शर्मा ने बताया कि नाका जेपला में वन खंड भोजपुर वन क्षेत्र से अवैध खनन कर बिना अनुज्ञा पत्र रेत बजरी परिवहन कर लाते हुए ट्रैक्टर चालक घनश्याम ऐरवाल ग्राम धौलाड़ा को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर चालक के विरुद्ध राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 32, 33, 41 और 42 में प्रकरण दर्ज किया.

वहीं, इन दिनों वन और राजस्व समेत माइनिंग विभाग की ओर से अवैध खनन के विरुद्ध चलाये गए अभियान से खनन माफियाओं में हडकम्प मचा हुआ है. वन विभाग की ओर से की गई कार्रवाई में वनपाल नंद किशोर मीणा, वीरेंद्र सिंह, सहायक वनपाल रामचंद्र मीणा, वनरक्षक तेजराज सिंह हाड़ा, निरंजन बैरवा, निम्बाराम गोदारा, शैलेन्द्र सिंह, सत्यनारायण चौधरी, राजू मीणा, वृक्षपालक रामप्रसाद मीणा , राम लाल बंजारा, मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details