अंता (बारां).सोरसन पर्यटन स्थल पर रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटक आने के कारण यहां का नजारा अलग ही देखने को मिल रहा है. यहां बह रहे झरने का लुफ्त लेने के लिए बड़ी संख्या में रविवार को पर्यटकों की आवाजाही बनी हुई है.
ऐसे में झरने में नहाने वालों की सुरक्षा के लिए यहां तैनात पुलिसकर्मियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. सोरसन धार्मिक स्थल होने के कारण यहां पर दूर-दराज क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं.