राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां के सोरसन में पर्यटकों का उमड़ा सैलाब - सोरसन आकर्षण का केंद्र

बारां का सोरसन अभ्यारण्य क्षेत्र इन दिनों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सोरसन ब्रह्माणी माता मंदिर के पास बह रहे. झरने का लुत्फ लेने के लिए रविवार को बड़ी संख्या में दूर-दराज क्षेत्रों से पर्यटकों की आवाजाही हो रही है.

पर्यटक ले रहे झरने का लुफ्त

By

Published : Aug 19, 2019, 9:23 AM IST

अंता (बारां).सोरसन पर्यटन स्थल पर रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटक आने के कारण यहां का नजारा अलग ही देखने को मिल रहा है. यहां बह रहे झरने का लुफ्त लेने के लिए बड़ी संख्या में रविवार को पर्यटकों की आवाजाही बनी हुई है.

पर्यटक ले रहे झरने का लुफ्त

ऐसे में झरने में नहाने वालों की सुरक्षा के लिए यहां तैनात पुलिसकर्मियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. सोरसन धार्मिक स्थल होने के कारण यहां पर दूर-दराज क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं.

यह भी पढ़ेंःबारां जिले में पत्रकार अधिवेशन का आयोजन...

ऐसे में यहां बह रहे झरने का पूरे परिवार के साथ लुफ्त लेते हैं, जिससे इन दिनों इस स्थान पर भारी भीड़ जमा रहती है. सोरसन में बह रहे झरने में बड़ी संख्या में पर्यटकों के स्नान करने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details