अंता (बारां).अंता में पुलिस द्वारा पिस्टल की नोक पर लूट का खुलासा करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने 3 नाबालिगों को निरुद्ध किया है. डीएसपी जिनेन्द्र जैन ने बताया, पकड़े गए आरोपीयो का एक गिरोह है. जो रात्रि को नेशनल हाईवे- 27 पर लूट की वारदात को अंजाम देता है.
बता दें कि, पकड़े गए आरोपियों ने 15-20 मोबाइल तथा बाइक चोरी की घटनाओं को कबूल किया है. साथ ही इनसे चोरी के अन्य बड़े खुलासे की भी संभावनाएं हैं. एक सप्ताह पूर्व बम्बूलिया कला तथा बड़वा के बीच हार्वेस्टर का सामान लेकर जा रहे बाइक सवार 2 युवकों के साथ पिस्टल की नोक पर 6 हजार रुपए नकदी तथा एक मोबाइल की लूट की गई थी. इस पर पीड़ितों द्वारा आरोपियों का बारां तक पीछा किया गया था, जहां आरोपी अस्पताल के सामने अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए थे.