राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: नेशनल हाईवे- 27 पर दो टैक्ट्रर्स की चपेट में आने से तीन बाइक सवार घायल - नेशनल हाईवे 27

नेशनल हाईवे 27 पर निर्माण कार्य के चलते रोड को वन-वे किया गया है, इससे हो रहे गहरे और चौड़े गड्ढें के कारण आए दिन दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच दो ट्रैक्टरों की चपेट में आने से 3 बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें कोटा रेफर किया गया है.

anta news, bike riders injured, raod accident
नेशनल हाईवे 27 पर दो टैक्ट्रों की चपेट में आने से तीन बाइक सवार घायल

By

Published : Aug 29, 2020, 12:06 PM IST

अंता (बारां). नेशनल हाईवे 27 पर निर्माण कार्य के चलते रोड को वन-वे किया गया है, इससे हो रहे गहरे और चौड़े गड्ढें के कारण आए दिन दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच दो ट्रैक्टरों की चपेट में आने से 3 बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें कोटा रेफर किया गया है. इन चौड़े और गहरे गड्ढों का खामियाजा आए दिन वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है, लेकिन अफसोस है कि हाईवे प्रशासन के कानो पर जू तक नहीं रेंग रही है.अब तक कई लोग इन गड्ढों के कारण गम्भीर घायल हो चुके हैं.

डेरु माता जी के समीप नेशनल हाईवे पर वन वे के चलते दो ट्रैक्टरों की चपेट में आने से बाइक सवार 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें कोटा रेफर किया गया. अस्पताल प्रभारी डॉ. बीएन तिवारी ने बताया कि अस्पताल में बम्बूलिया कला निवासी सुधांशु पुत्र लीलाधर, श्याम मेहरा पुत्र रामस्वरूप और भैरूलाल पुत्र रामगोपाल को लाया गया था, जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद सुधांशु और श्याम को कोटा रैफर किया गया.

यह भी पढ़ें-राजस्थान : ई-मित्र सेवाओं की नई दरें तय, पानी-बिजली के भुगतान का नहीं लगेगा शुल्क

वहीं भेरू प्रकाश को बारां रेफर किया गया है. थानाधिकारी उमेश मेनारिया ने बताया कि डेरु माता जी के निकट नेशनल हाईवे वन-वे हो रहा है. इसमें दो ट्रैक्टर आपस में आगे पीछे निकलने को लेकर कम्पीटिशन कर रहे थे, जिनकी चपेट में आने से बाइक सवार तीन जने गम्भीर घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल लाया गया. वहीं पुलिस द्वारा दोनों ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details