राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: तीसरे चरण में 27 ग्राम पंचायतो में चुनाव संपन्न, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम - 27 ग्राम पंचायतो में हुए चुनाव

तीसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को बारां के छबड़ा ब्लाक की 27 ग्राम पंचायतो में सुबह 8 बजे से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुए. मतदान को लेकर ज्यादातर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं. जिसे देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे.

बारां की खबर, third phase of panchayat elections
मतदान करने पहुंची महिला

By

Published : Jan 29, 2020, 6:12 PM IST

छबड़ा (बारां).तीसरे चरण के चुनाव के लिए छबड़ा ब्लाक की 27 ग्राम पंचायतों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुये. इसे लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.

छबड़ा ब्लाक की 27 ग्राम पंचायतो में सुबह 8 बजे से शांतिपूर्ण तरीके से हुए मतदान

पढ़ें:पंचायती राज चुनाव 2020: तृतीय चरण के चुनाव आज, मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उधर बाहरी पंचायतों में गांव के अंदर आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी. सुबह 8 बजे मतदान शुरू होने के बाद से हर दो घण्टे में मतदान का प्रतिशत आना शुरू हुआ. सुबह 10 बजे तक छबड़ा की 27 पंचायतो में 8 प्रतिशत और 12 बजे तक 25.1 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर बाद मतदान के प्रतिशत में बढ़त देखने को मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details