जयपुर @ 11.07 pm
कोरोना वायरस से जुड़ा मामला
एक ओर संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती
आज हुआ sms अस्पताल में भर्ती
डूंगरपुर @ 8.25 pm
- आसपुर में होटल व्यापारी पर जानलेवा हमले के तीनों आरोपी गिरफ्तार
- भाजपा नेता का पुत्र सहित 3 नामजद आरोपियों को किया गिरफ्तार
- आरोपी जितेंद्रसिंह भाजपा नेता जोरावरसिंह रायकी का के पुत्र
- आसपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 23 जनवरी की रात को हुआ था हमला
- - पुरानी रंजिश को लेकर बताई जा रही है घटना
डूंगरपुर @ 8.17 pm
- बिजली का तार टूटकर गिरने से महिला की जलकर मौत
- करंट के कारण घास में भी लगी आग
- आग के कारण जल गई महिला
- पाल गामड़ी निवासी सकीना डामोर उम्र 29 वर्ष है मृतका
- सदर थाना क्षेत्र की घटना
- घटना की सूचना पर पंहुची देवल चौकी पुलिस
- शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया
- कल गुरुवार को होगी पोस्टमार्टम की कार्रवाई
सिरोही @ 8.14 pm
- झाडोली गांव में बाइक पर पीछे बैठी महिला गिरी सड़क पर
- पीछे से आ रहे ट्रेलर के नीचे आने से महिला की हुई मौत,
- महिला की गोद में बैठा 3 साल का मासूम सुरक्षित,
- पिंडवाड़ा पुलिस ने ट्रेलर व चालक को लिया हिरासत में
जयपुर @ 7.37 pm
- संविधान की दसवीं अनुसूची की समीक्षा के लिए समिति गठित
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के निर्देश पर समिति का हुआ गठन
- विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी बनाए गए समिति के अध्यक्ष
- उड़ीसा और कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष भी समिति में बतौर सदस्य शामिल
जयपुर @ 7.34 pm
- नगरीय विकास विभाग से बड़ी खबर
- जयपुर के पृथ्वीराज नगर की नियमन शुल्क और विकास शुल्क में हुआ परिवर्तन
- नियमन दरों में और विकास शुल्क में की गई वृद्धि
- आवासीय परियोजनआर्थ प्रति वर्ग गज के हिसाब से दरें की गई तय
- संयुक्त शासन सचिव तृतीय यूडीएच ने जारी किया आदेश
- 100 वर्ग गज के भूखण्ड की आवंटन दर 250 से बढ़ाकर 300 रूपए वर्ग गज की गई
- विकास शुल्क 550 रूपए प्रति वर्ग गज से बढ़ाकर 660 वर्ग गज किया गया
- मैरिज गार्डन के नियमन को लेकर भी हुआ निर्णय
- 1500 रूपए प्रति वर्ग गज के हिसाब से आवंटित किए जाएँगे मैरिज गार्डन
- 690 रूपए वर्ग गज विकास शुल्क के नाम पर लिए जाएँगे
करौली @ 7.07 pm
- जिला स्पेशल टीम डीएसटी की कार्रवाई,
- भारी मात्रा में अवैध शराब बेचते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार,
- 55 पेटी देशी, अंग्रेजी शराब सहित बियर की पेटी की बरामद,
- मुखबिर की सूचना पर महावीरजी के अकबरपुर गांव में की कार्रवाई,
- पुलिस को देख एक आरोपी हुआ फरार, पुलिस सरगर्मी से कर रही है आरोपी की तलाश,
कोटा @ 6.38 pm
- बैराज के गेट नंबर 1 से चंबल नदी में कूदा एक युवक
- सूचना पर नगर निगम की रेस्क्यू टीम में पहुंची मौके पर
- पुलिस बल भी पहुंच गया है मौके पर
- युवक के शव की की जा रही है तलाश