छबड़ा (बारां). तृतीय चरण के लिए बुधवार को होने वाले पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर जहां पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अर्लट है, तो वहीं छबड़ा ब्लॉक की सभी 27 पंचायतों में मतदान को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है.
छबड़ा एसडीएम और उप निर्वाचन अधिकारी दुर्गाशंकर मीणा ने बताया कि बुधवार को छबड़ा ब्लाक की 27 पंचायतो में होने वाले मतदान को लेकर कुल 93 मतदान केंद्र बनाएं गए है. जिनमें 9 अतिसवेदनशील मतदान केंद्र हैं. वहीं 11 मोबाइल पार्टी सहित प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक चार का जाप्ता तैनात किया गया है. सभी 27 पंचायतो में महिला-पुरुष सहित कुल 87 हजार 325 मतदाता है, जो कि कल चुनाव में मतदान करेंगे.
पढ़ेंः पंचायत चुनाव: बाड़मेर की 56 ग्राम पंचायतों में बुधवार को तृतीय चरण का चुनाव, मतदान दल रवाना
वहीं सभी पंचायतो के मतदान केंद्र पर ईवीएम द्वारा सुबह 8 से शाम 5 तक मतदान होगा. मतदान को लेकर सभी पोलिंग पार्टिया मतदान केंद्रों पर पहुंच गई है. मतदान के केंद्रों पानी छाया और बिजली की व्यवस्था समेत विकलांग मतदाताओं के लिए अलग से मतदान की व्यवस्था की गई है.
पंचायत चुनाव के सुरक्षा प्रभारी बारां एएसपी सुरेंद्र धनोतिया ने मंगलवार को ही छबड़ा पहुंचकर पड़ाव डाल दिया है और छबड़ा उपनर्वाचन अधिकारी और डीएसपी के साथ तमाम अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए. कल शाम मतदान समाप्ति के बाद से ही मतगणना होगी और चुनाव के परिणाम आने लगेंगे.
पढ़ेंः पंचयती राज चुनाव 2020: पावटा की 32 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी को होंगे चुनाव
वहीं छबड़ा डीएसपी ओमेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि मतदान स्थल पर किसी भी तरह की कोताही ना हो और ना ही किसी भी तरह की शरारत हो. इसके लिए कड़े निर्देश दे दिए गए है. सुरक्षा को लेकर प्रत्येक बूथ पर कड़े इंतजाम किए गए है.