अंता (बारां).जिले के अंता में चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. घटना में रात को चोरी करने की नीयत से घर मे घुसे चोर जगहट होने पर भाग खड़े हुए. लेकिन जाते समय अपना कोट वहीं भूल गए. बात यहीं खत्म नहीं हुई, चोरों को जैसे ही अपने कोट की याद आई तो उन्होंने मकान मालिक को फोन कर कोट वापस देने की धमकी दी.
यह पूरा मामला बम्बोरी मोहल्ले का है. सोमवार रात को अज्ञात चोर धन्ना लाल मेघवाल मकान में घुस गए. लेकिन चोरी करने से पूर्व ही मकान मालिक की नींद खुल गई और चोर भाग खड़े हुए. इस दौरान वह अपना कोट मकान के भीतर ही भूल गए. मकान मालिक द्वारा इस पूरी घटना से पुलिस को अवगत करवाया गया है. लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.