राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः अंता में बिस्किट लेने के बहाने दुकान से चुराया 40 हजार मोबाइल, घटना सीसीटीवी में कैद - दुकान में चोरी

जिले के अंता में दिन दहाड़े दुकान से 40 हजार रुपए का मोबाइल चोरी करते एक शातिर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस चोर की तलाश में जुट गई.

दुकान में चोरी, theft in shop
बिस्किट लेने के बहाने दुकान से चुराया 40 हजार मोबाइल

By

Published : Feb 1, 2021, 10:29 PM IST

अंता (बारां).जिले के अंता में दिन दहाड़े दुकान से 40 हजार रुपए का मोबाइल चोरी करते एक शातिर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

पीड़ित दुकानदार कौशल गोस्वामी ने बताया कि 25 साल का युवक मुंह पर रुमाल बांधकर दुकान पर बिस्किट लेने आया तथा बिस्किट लेकर चला गया. कुछ देर बाद वापस आया तो दुकान पर रखा 40 हजार रुपए का मोबाइल चोरी करके फरार हो गया.

पढ़ेंःबाड़मेरः अवैध शराब पर चला सरकारी पीला पंजा, करीबन 900 अवैध शराब की पेटियों का निस्तारण

दुकानदार ने बताया कि वह जैसे ही दुकान के अंदर बने मकान में चाय रखने गया. इसी बीच आरोपी ने दुकान में आकर मोबाइल चुरा लिया. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

दिनदहाड़े दुपहिया वाहन चोरी

बाड़मेर. चोरों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं. दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे. चोरों ने बाड़मेर शहर में दिनदहाड़े एक मेडिकल शॉप के आगे से खड़ी एक्टिवा को चोरी कर ले गए. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित ने कोतवाली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाए हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details