राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नेता जी बसपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं... और स्थानीय मुद्दों के बारे में पता ही नहीं - Baran

लोकसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने मुद्दों को लेकर प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. झालावाड़ बारां लोकसभा सीट से अभी तक कुल 7 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं. जिसमें से 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और एक ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. जबकि, बहुजन समाज पार्टी के मध्य प्रदेश के नेता बद्रीलाल इस बार राजस्थान की बारां झालावाड़ लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.

नेता जी बसपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं

By

Published : Apr 14, 2019, 3:53 PM IST

बारां.लोकसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने मुद्दों को लेकर प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. झालावाड़ बारां लोकसभा सीट से अभी तक कुल 7 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं. जिसमें से 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और एक ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. जबकि, बहुजन समाज पार्टी के मध्य प्रदेश के नेता बद्रीलाल इस बार राजस्थान की बारां झालावाड़ लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.

बता दें, अपने चुनाव प्रचार के दौरान बारां पहुंचे बद्रीलाल ने बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली. जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं के माध्यम से आम जनता से उन्हें मत देकर जिताने की अपील की. बारां कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान बद्री लाल ने मीडिया से भी मुलाकात की लेकिन मीडिया के सामने बद्रीलाल लोकल मुद्दों पर कुछ नहीं बोल सके.

बद्री लाल से जब मीडिया कर्मियों ने सवाल जवाब किया तो बसपा उम्मीदवार मुद्दों के नाम पर सब कुछ कहते दिखाई दिए सिवाय मुद्दों को बताने की जगह. बसपा प्रत्याशी को लोकल मुद्दे तो याद नहीं. लेकिन, वह अपने नजदीक खड़े नेता की मदद से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टक्कर लेने की बात कर रहे थे. इस दौरान बसपा प्रत्याशी ने नरेंद्र मोदी के उन तमाम मुद्दों को झूठा बताते हुए उन्हें सच्चाई में तब्दील करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details