राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः दायी मुख्य नहर में बहे दूसरे युवक का तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

बारां के अंता में रविवार को मोटरसाइकिल स्लिप हो जाने से दो युवक नाले में बह गए थे. ऐसे में एक युवक का शव मिल गया है. वहीं दूसरे युवक का शव अभी तक नहीं मिल पाया है. जिसके चलते मंगलवार को रेस्क्यू टीम ने पूरे दिन नहर में तलाश किया, लेकिन शाम तक युवक का सुराग नहीं मिल सका है.

no clue of the young man, तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग
दूसरे युवक का तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

By

Published : Feb 4, 2020, 7:54 PM IST

अंता (बारां ). क्षेत्र के मांगरोल दाईं मुख्य नहर में रविवार को सोकंधा के पास मोटरसाइकिल स्लिप हो जाने के कारण मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक नहर में बह गए थे. इनमें से एक युवक का शव सोमवार को मुंडला स्थित विद्युत पन बिजली घर के पास मिल गया था, लेकिन दूसरे युवक का मंगलवार शाम तक भी सुराग नहीं मिल सका है. जिसकी तलाश करने के लिए कोटा से रेस्क्यू टीम भी बुलाई गई है.

दूसरे युवक का तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

रेस्क्यू टीम ने पूरे दिन सोकंधा से मांगरोल तक नहर में बहे युवक की खोजबीन की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार रात्रि को बोहत ग्राम से अशोक गोचर और महेश मेहरा किसी कार्यक्रम में भाग लेकर वापस जा रहे थे. तभी सोकन्दा के पास नहर पर मोटरसाइकिल स्लिप हो गई जिससे दोनों युवक नहर में बह गए.

पढ़ेंः धौलपुर: फांसी के फंदे पर झुलता मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस

इनमें से अशोक गोचर का शव सोमवार शाम को मुंडला विद्युत घर के पास मिल गया था. जिसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं दूसरे युवक महेश मेहरा की तलाश की जा रही है. इसके लिए कोटा से बुलाई गई रेस्क्यू टीम द्वारा भी नहर में तलाश किया जा रहा है. लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. वहीं दूसरे युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details