अंता (बारां). कस्बे के शिव कॉलोनी में मंगलवार रात को चोरों ने 4 मकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें में से 3 मकानों में चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा और एक मकान से चोर 53 हजार नकदी सहित सोने की अंगूठी और कानों की बालिया चुरा कर साथ ले गए.
बता दें कि शिव कॉलोनी में चोरों ने पूर्व हेड कांस्टेबल भवर सिंह के मकान को निशाना बनाते हुए 53 हजार नकदी, सोने की अंगूठी और सोने की बलिया चुराई. बाद में एलईडी को रास्ते में छोड़कर भाग निकले. जिससे एलईडी चोरी होने से बच गई. चोरों द्वारा दूसरी चोरी श्याम बिहारी प्रजापत के कमरे का ताला तोड़कर की गई, लेकिन यहां कुछ हाथ नहीं लगा.