राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: अंता में शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया गया शोषण - rajasthan latest news

बारां जिले के अंता में शादी का झांसा देकर 22 वर्षीय युवती के साथ 7 साल से शोषण करने का मामला सामने आया है. जिसमें पीड़िता की ओर से इस मामले को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.

बारां न्यूज, राजस्थान न्यूज, baran news, rajasthan news
शादी का झांसा देकर युवती को बनाया शोषण का शिकार

By

Published : Feb 19, 2021, 5:02 PM IST

अंता (बारां).जिले के अंता में शादी का झांसा देकर 22 वर्षीय युवती का 7 साल से शोषण करने मामला सामने आया है. जिसमें पीड़िता की ओर से इस मामले को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.

शादी का झांसा देकर युवती को बनाया शोषण का शिकार

बता दें कि दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि उसी के क्षेत्र के एक युवक की ओर से शादी करने का झांसा देकर गत 7 वर्षों से उसका शोषण किया गया. इस बीच वह 2 बार गर्भवती हो गई थी.

पढ़ें:उदयपुर: लूट की वारदात को अंजाम देने में जुटे लुटेरे, तीन लोगों को शिकार बनाकर लूटे पर्स और मोबाइल

ऐसे में उसे गर्भ निरोधक गोलियां खिलायी गई. साथ ही पीड़िता ने बताया कि आरोपी आए दिन उसके साथ मारपीट भी करता है. इसपर डीएसपी जिनेन्द्र जैन ने बताया कि 22 वर्षीय युवती को उसी के गांव के युवक ने उसको शादी करने का झांसा देकर 7 वर्षों तक उसके साथ शोषण करता रहा. जिस पर पीड़िता की रिपोर्ट पर देह शोषण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

भरतपुर: 4 दिन से लापता बच्चे का शव खेत में गढ़ा मिला, हत्या की आशंका

जिले के रूपवास थाना क्षेत्र के गांव चंदनपुरा से चार दिन से लापता बच्चे का शव गांव के ही खेत में दबा मिला. बच्चे का शव खेत में दबा मिलने की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई. प्रथम दृष्टया पुलिस बच्चे बालक की हत्या कर शव को जमीन में दबाना बता रही है. पुलिस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details