अंता (बारां).भीलवाड़ा से प्रयागराज के लिए रवाना हुई 28 फीट लेटी हुई हनुमान प्रतिमा मंगलवार रात्रि को बांरा पहुंची. जहां सम्पूर्ण बारां धार्मिक मय हो गया वहीं पूरी रात भजन कीर्तन, पूजा, अर्चना और महाआरती के दौर चलते रहे. प्रतिमा के बारां पहुंचने को बाद लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. हनुमान प्रतिमा के आगे विहिप (विश्व हिंदू परिषद) के कार्यकर्ता रैली के रूप में चल रहे थे.
विहिप और धर्म प्रसार के विभाग मंत्री सत्यनारायण गर्ग ने बताया कि भीलवाड़ा से 28 फीट की हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा प्रयागराज के लिए रवाना हुई. जहां-जहां से यह प्रतिमा निकल रही है, वहां हनुमान चालीसा का जाप, महाआरती और प्रसाद वितरण किया जा रहा है. प्रतिमा शहर के कोटा रोड से होती हुई, चारमूर्ति चौराहा पार कर प्रताप चौक पहुंची जहां 201 दीपक के साथ महाआरती का आयोजन किया गया. जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
पढ़ेंःबारां में 20 और 21 फरवरी को उद्योग समागम, कलेक्टर ने किया तैयारियों का अवलोकन