अन्ता (बारां). जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण अतिवृष्टि के चलते अन्ता सहित समूचे ग्रामीण क्षेत्रों में सोयाबीन, धान, उड़द, मूंग, मक्का की फसलें पूरे तरीके से तबाह होने के कगार पर पहुंच चुकी है. जिसके चलते किसानों के सामने जीवन यापन करने का संकट पैदा हो गया है.
महात्मा ज्योतिबा फूले संस्थान अन्ता और किसान संघ ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से मांग की है कि किसानों के नुकसान का व्यापक सर्वे करवाकर शीघ्र मुआवजा दिलवाया जाए. बता दें कि स्थानीय किसान सत्यनारायण मेहरा, अशोक मालव, केसरी लाल मेरोठा और गोपाल लाल सैनी ने बताया कि अतिवृष्टि के चलते किसानों का भारी नुकसान हुआ है.