राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में बारिश ने कर दिया बर्बाद, किसानों की फसलें तबाह, सरकार से मुआवजे की आस - baran news

बारां जिले के अंता क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने किसानों की फसलों को पूरे तरीके से चौपट कर दिया है. ऐसे में किसानों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति बन गई है. किसान खेत को इकाई मानकर अब सरकार से मुआवजे की मांग करने लगे है.

took away the farmers' morsel, बांरा खबर

By

Published : Sep 30, 2019, 11:49 AM IST

अन्ता (बारां). जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण अतिवृष्टि के चलते अन्ता सहित समूचे ग्रामीण क्षेत्रों में सोयाबीन, धान, उड़द, मूंग, मक्का की फसलें पूरे तरीके से तबाह होने के कगार पर पहुंच चुकी है. जिसके चलते किसानों के सामने जीवन यापन करने का संकट पैदा हो गया है.

बारिश ने फसलों को किया बरबाद

महात्मा ज्योतिबा फूले संस्थान अन्ता और किसान संघ ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से मांग की है कि किसानों के नुकसान का व्यापक सर्वे करवाकर शीघ्र मुआवजा दिलवाया जाए. बता दें कि स्थानीय किसान सत्यनारायण मेहरा, अशोक मालव, केसरी लाल मेरोठा और गोपाल लाल सैनी ने बताया कि अतिवृष्टि के चलते किसानों का भारी नुकसान हुआ है.

पढ़ें- देश पर 600 साल शासन करने वाला समाज भयभीत क्यों है: RSS

बता दें कि क्षेत्र में फल और सब्जी की फसलें भी नष्ट हो गई हैं. ऐसे में किसान के खेत को ही इकाई मान कर नुकसान का मुआवजा शीघ्र दिया जाए, ताकि आने वाली फसल में किसान को राहत मिल सके. किसान गोपाललाल, गजानन्द सैनी, सुरेश प्रजापति, सन्तोष, नन्दकिशोर गहलोत, राजू गोचर ने राज्य सरकार से किसानों के नुकसान का मुआवजा राशि शीघ्र दिलवाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details