राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: 64 वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन

बारां के अंता में टारड़ी खेड़ा के मिडिल स्कूल में 64 वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा खो-खो प्रतियोगिता का उपजिला कलेक्टर जनक सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया. वहीं दूसरी ओर बाबा रामदेव जयंती को लेकर मेघवाल समाज की ओर से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया.

kalash yatra by Meghwal Samaj, Anta News, बारां खबर

By

Published : Sep 2, 2019, 12:24 AM IST

अंता (बारां).जिले के अंता में टारड़ी खेड़ा के मिडिल स्कूल में 64 वीं जिलास्तरीय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा खो-खो प्रतियोगिता का उपजिला कलेक्टर जनक सिंह ने उद्घाटन किया. खो-खो प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर उपखण्ड अधिकारी जनक सिंह ने कहा कि आज के समय में बचपन को मोबाइल ने छीन लिया है. इससे बालकों का सम्पूर्ण विकास नहीं हो पा रहा है. ऐसे समय में खेल महत्वपूर्ण है. खेल को उन्माद से नहीं सौहार्द से खेलना चाहिए.

64वीं जिलास्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सीताराम मीणा ने कहा कि ऐसे आयोजन समुदाय को विद्यालय से जोड़ने का एक सहज और सरल तरीका है. मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी शशि मीणा ने भी अपने उद्बोधन में खेलों के माध्यम से शारीरिक और मानसिक विकास करने हेतु शिक्षकों और छात्रों को प्रेरित किया. अंत में प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश मेघवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम का संचालन कवि ओम मेरोठा की ओर से किया गया.

पढ़ें- जयपुर में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम शुरू, एप से मतदाताओं की विसंगतियां होंगी दूर

बाबा रामदेव जयंती को लेकर मेघवाल समाज ने निकाला भव्य कलश यात्रा

वहीं, अंता कस्बे में बाबा रामदेव जयंती को लेकर मेघवाल समाज की ओर से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें बढ़-चढ़ कर समाज के लोगों ने भाग लिया. इस कलश यात्रा का कस्बे में जगह-जगह लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत सत्कार किया. ग्यारह वर्षो से लगातार निकाली जाने वाली इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. कलश यात्रा क्वासपुरा से शुरू होकर कोटा-बारां रोड से मेंन मार्केट होती हुई वापिस अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची.

मेघवाल समाज ने निकाली भव्य कलश यात्रा

पढ़ें- जनसंख्या वृद्धि क्वालिटी से हो ना कि क्वांटिटी से: पूर्व भाजपा नेता गोविंदाचार्य

इस कलश यात्रा में प्रमुख रूप से मेघवाल समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र जादम, पूर्व पालिका चेयरमैन रामगोपाल मेघवाल, पूर्व पार्षद हीरालाल मेघवाल, पूर्व पार्षद चंदा लाल मेघवाल, गजेंद्र शांत, अशोक शांत, एडवोकेट अनूप मेघवाल, अशोक मेघवाल, भंवरलाल मेघवाल सहित समाज के कई लोग शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details