शाहबाद (बारां).जिले के तलेटी क्षेत्र में टिड्डी दल का झुंड प्रवेश कर गया है. जिसके बाद किसानों को फसल नुकसान की चिंता सता रही है. किसान अब सरकार से टिड्डी को भगाने की मांग कर रहे हैं.
शाहबाद आदिवासी अंचल क्षेत्र में टिड्डी दल ने दो दिन पहले दस्तक दी थी. उसके बाद कृषि विभाग और जागरूक लोगों ने टिड्डी दल को शाहबाद क्षेत्र की सीमा से खदेड़ दिया था, लेकिन बुधवार को फिर टिड्डी दल शाहबाद क्षेत्र के तलेटी क्षेत्र में दस्तक दे चुका है. इससे कृषि विभाग के अधिकारी परेशान हैं. किसानों का कहना है कि धान की फसल के लिए और तैयारियां की जा रही हैं. वहीं, अन्य बागवानी और खेती के बगीचे लगे हुए हैं. ऐसे में टिड्डी दल उसको काफी नुकसान पहुंचाएगा.
कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उच्च अधिकारियों ने टिड्डी दल को खत्म करने के लिए एक दल भेजा है. जैसे ही टिड्डी दल का रात को ठहराव होगा, उसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. सहायक कृषि अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि शाहबाद क्षेत्र के तलहटी क्षेत्र के कई गांवों में टिड्डी दल मंडरा रहा है. इसको कृषि विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों के सहयोग से टिड्डी को भगाने का प्रयास कर रहे हैं.