राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः आबकारी विभाग और छबड़ा पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई, अवैध शराब की भट्टियों को तोड़कर हजारों लीटर अवैध शराब को किया नष्ट - छबड़ा में अवैध शराब पर कार्रवाई

बारां के छबड़ा में जिला आबकारी और छबड़ा पुलिस ने शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा सासी बस्ती और उदपुरिया में अवैध शराब निर्माण ठिकानें पर कार्रवाई करते हुए 10 से ज्यादा भट्टियों को तोड़ 5 हजार लीटर अवैध शराब को नष्ट किया है. फिलहाल पुलिस अवैध शराब बना रहे लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कर आगे की जांच में जुटी हुई है.

छबड़ा पुलिस, बारां छबड़ा न्यूज, छबड़ा न्यूज, बारां न्यूज, baran chhabra news, chhabra news, chhabra police
आबकारी विभाग और छबड़ा पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

By

Published : Apr 17, 2020, 4:44 PM IST

Updated : May 24, 2020, 6:46 PM IST

छबड़ा (बारां).देश में चल रहे कोरोना के कहर और लॉकडाउन के बावजूद जिले में हथकड़ शराब बनाने का काम धड्डल्ले से चल रहा है. जिसपर जिला आबकारी और छबड़ा पुलिस ने शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा सासी बस्ती और उदपुरिया में अवैध शराब निर्माण ठिकानें पर कार्रवाई करते हुए 10 से ज्यादा भट्टियों को तोड़ 5 हजार लीटर अवैध शराब को नष्ट किया है. साथ ही मौके से करीब 150 लीटर शराब जब्त की है.

जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा ने बताया कि, छबड़ा के लक्ष्मीपुरा सासी बस्ती में अवैध हथकड़ शराब की भट्टियों के संचालन होने की सूचना पर छबड़ा पुलिस के साथ लक्ष्मीपुरा सासी बस्ती और उदपुरिया में कार्रवाई की गई. जिसमें करीबन अवैध शराब की भट्टियों और 5 हजार लीटर अवैध शराब नष्ट कर मौके से 150 लीटर हथकड़ शराब भी जब्त की गई है.

पढ़ेंःजहां ना पहुंची बिजली, पानी और सरकार, वहां पहुंचा Etv Bharat...जाना इस गांव का सूरत-ए-हाल

उन्होंने बताया कि, पुलिस और आबकारी विभाग की टीम जैसे ही कार्रवाई करने के लिए पहुंची, तो पूरे गांव में हड़कम्प मच गया. पुलिस और आबकारी विभाग की टीमों के देख लोग खेतों में भाग खड़े हुए. फिलहाल पुलिस ने अवैध शराब बना रहे के खिलाफ मुकदमें दर्ज कर कर आगे की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : May 24, 2020, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details