राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुल्हन की बिंदोरी के समय समुदाय विशेष के दो पक्षों में हुआ विवाद...तलवारबाजी में 5 लोग घायल - five serious

देर रात को शहर में दुल्हन की बिंदोरी के दौरान हंगामा हो गया, इस दौरान समुदाय विशेष के दो पक्षों में तलवारबाजी में एक पक्ष के 5 लोग घायल हो गए.

दुल्हन की बिंदोरी के समय समुदाय विशेष के दो पक्षों में हुआ विवाद

By

Published : Jun 23, 2019, 1:19 PM IST

बारां.शहर के सब्जी मंडी के निकट देर रात्रि को समुदाय विशेष के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. घटना उस समय की है जब एक पक्ष की ओर से दुल्हन की बिंदोरी निकाली जा रही थी उसी दौरान यह विवाद हुआ. हमले में घायल हुए एक पक्ष के लोगों का कहना है कि जिस समय दुल्हन की बिंदोरी निकाली जा रही थी उसी दौरान कुछ युवकों ने शराब के नशे में दुल्हन के लिए आपत्तिजनक शब्द का उपयोग किया. इस बात पर विवाद बढ़ गया जब दुल्हन के पक्ष के लोगों ने इस पर विरोध किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से उन पर हमला कर दिया.

दुल्हन की बिंदोरी के समय समुदाय विशेष के दो पक्षों में हुआ विवाद

इस हमले में कुल 5 जने घायल हुए हैं जिसमें एक मासूम सहित दो महिलाएं शामिल है जिन्हें राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान लेकर मामले में जांच शुरू कर दी है फिलहाल अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इस पूरे मामले में एक पक्ष के लोगों का कहना है कि उनकी कोई पुरानी रंजिश नहीं थी जबकि पुलिस इस मामले में संभावना जता रही है कि दोनों पक्ष एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे ऐसे में कोई पुराना विवाद हो सकता है फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details