बारां. जिले के छबड़ा थर्मल पावर प्लांट की ईएसपी गिरने से दबे मजदूर दिनेश मेहता का शव मंगलवार को कई घंटों तक चले रेस्क्यू के बाद मिल गया. 6 दिन से लगातार रेस्क्यू कर रही स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को आज सफलता मिली है. मजदूर का शव 5वीं ईकाई के होपर के नीचे मिला है. मृतक दिनेश मेहता छबड़ा के भीलवाड़ा नीचा का रहने वाला था.
पढ़ेंःबारां में बड़ा हादसा : महादेव के दर्शन करने आए 3 बच्चे नदी में डूबे, तलाश में जुटी SDRF की टीम
छबड़ा के मोतीपुरा थर्मल पावर प्लांट की चौथी ईकाई की ईएसपी के नीचे दबे मजदूर का शव आज छठे दिन लगातार घंटों तक चले रेस्कयू के बाद मिल गया है. छबड़ा डीएसपी ओमेन्द्र शेखावत ने बताया कि कोटा से बुलाये गए डॉग स्कवायड की ओर से इकाई 5 के होपर में नीचे कुछ संकेत दिए गए थे. जिसके बाद सोमवार से एक्सपर्ट टीम की तरफ से रेस्क्यू जारी था. कई घंटों तक चले रेस्कयू के दौरान टीम ने इकाई 5 और 6 के बीच होपर के नीचे से मजदूर दिनेश मेहता का शव निकाला.
पढ़ेंःधौलपुर : पुलिस के साथ मारपीट का इनामी आरोपी गिरफ्तार..विधि से संघर्षरत बालक निरुद्ध
पिछले 6 दिनों से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, हैदराबाद से बुलाई गई एक्सपर्ट की टीम, 110 टन क्षमता की आधुनिक हाइड्रो मशीन, गैस कटर और अन्य संसाधनों की मदद से लगातार रेस्कयू जारी था. घंटों की मश्क्कत के बाद आज मजदूर का शव बाहर निकाला गया.