अंता (बारां).कस्बे में शनिवार शाम को आवारा सांड द्वारा एक ठेकेदार को चोट पंहुचाकर घायल कर दिया गया. घायल व्यक्ति के करीब 19 टांके आए हैं. ठेकेदार बाबू शुक्ला को शनिवार को अपने घर के पास एक सांड ने चोट पहुंचाकर घायल कर दिया. जिसे तुरन्त चिकित्सालय ले जाया गया. जहां घायल का उपचार किया गया.
कस्बे में आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक कई लोग इनकी चपेट में आकर चोट ग्रस्त व घायल हो चुके हैं, परन्तु इस गम्भीर समस्या को अधिकारियों द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है. इस समस्या को कई बार सीएलजी की होने वाली बैठकों में भी प्रमुखता से उठाया जा चुका है.