अंता (बारां). पुलिस ने फायरिंग और प्राण घातक हमले के मामले में एक वर्ष से फरार चल रहे 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी इस मामले में पुलिस 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें कि 2018 में भी चेहड़िया में परिवन नदी में रेत और पत्थरों के अवैध खनन के मामले में भी दो गुटों के बीच फायरिंग, मारपीट और आगजनी की घटना हुई थी.
इसके बाद 26 अक्टूबर 2019 को जमीन विवाद के मामले में 2 गुटों के बीच फायरिंग और मारपीट की घटना हुई थी. इस घटना में कुछ महिलाएं सहित कुछ लोग गम्भीर घायल हुए थे, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.