राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: फायरिंग मामले में एक वर्ष से फरार 10 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

अंता पुलिस ने फायरिंग और प्राण घातक हमले के मामले में एक वर्ष से फरार चल रहे 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी इस मामले में पुलिस 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

By

Published : Jan 29, 2021, 3:38 PM IST

anta news, accused arrested, anta police
फायरिंग मामले में एक वर्ष से फरार 10 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

अंता (बारां). पुलिस ने फायरिंग और प्राण घातक हमले के मामले में एक वर्ष से फरार चल रहे 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी इस मामले में पुलिस 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें कि 2018 में भी चेहड़िया में परिवन नदी में रेत और पत्थरों के अवैध खनन के मामले में भी दो गुटों के बीच फायरिंग, मारपीट और आगजनी की घटना हुई थी.

फायरिंग मामले में एक वर्ष से फरार 10 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

इसके बाद 26 अक्टूबर 2019 को जमीन विवाद के मामले में 2 गुटों के बीच फायरिंग और मारपीट की घटना हुई थी. इस घटना में कुछ महिलाएं सहित कुछ लोग गम्भीर घायल हुए थे, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें-शिनाख्त के लिए 'पपला' को भेजा गया जेल, प्रेमिका 7 दिन की पुलिस रिमांड पर

थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण मीना ने बताया कि चेहड़िया में एक वर्ष पहले जमीन विवाद के मामले में 2 गुटों के बीच हुए प्राण घातक हमले के मामले में सोरसन रोड से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस की ओर से पहले भी इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details