राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला कर्मचारी द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ के आरोप को तहसीलदार ने बताया निराधार - Woman accused of molestation

बारां के अंता में महिला कर्मचारी द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ के आरोप को तहसीलदार ने निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि महिला द्वारा फर्जी मेडिकल बिलों सहित अन्य बिलों को पास करने को लेकर काफी समय से दबाव बनाया जा रहा था.

महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, Woman accused of molestation
छेड़छाड़ के आरोप को तहसीलदार ने बताया निराधार

By

Published : May 22, 2020, 11:38 PM IST

Updated : May 23, 2020, 7:35 AM IST

अंता (बारां).क्षेत्र में महिला कर्मचारी द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ और अवैध संबंध को तहसीलदार द्वारा सिरे से खारिज किया गया है. साथ ही फर्जी मेडिकल बिलों और अन्य बिलों को पास करने के लिए दबाव बनाने को साजिश बताया है.

तहसीलदार नवनन्द सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तहसील कार्यालय में कार्यरत महिला द्वारा फर्जी मेडिकल बिलों सहित अन्य बिलों को पास करने को लेकर काफी समय से दबाव बनाया जा रहा था. जिसकी तथ्यात्मक रिपोर्ट 13 फरवरी को जिला कलेक्टर को दिए जाने के बाद जांच शुरू हो गई.

पढ़ेंःCM गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय, कृषक कल्याण शुल्क में दी बड़ी राहत

जांच के सिलसिले में गुरुवार को उच्चाधिकारियों ने महिला के बयान लिए तो महिला भड़क गई और अपशब्दों का प्रयोग करने लगी. इसकी सूचना लिखित में उपखण्ड अधिकारी को दे दी गई है. साथ ही महिला द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

तहसीलदार ने बताया कि महिला कर्मी के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर पूर्व में भी तहसील कर्मचारियों द्वारा लिखित में शिकायत दी जा चुकी है. बता दें कि तहसील कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी द्वारा तहसीलदार पर छेड़छाड़ और सम्बन्ध के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए थाने में परिवाद दर्ज कराया गया था.

पढ़ेंःकर्मकांडी पंडितों पर लॉकडाउन का असर, रोजी-रोटी के संकट के बीच सरकार से लगाई मदद की गुहार

महिला का कहना है कि तहसीलदार नवनन्द सिंह एक साल से अनैतिक सम्बन्ध के लिए दबाव बनाकर उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा है. वहीं बात नहीं मानने पर निलम्बित करने की धमकी दी जाती है.

Last Updated : May 23, 2020, 7:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details