राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: तहसीलदार ने खनन माफियाओं पर की कार्रवाई, जब्त की 15 बजरी ट्रॉलियां

बारां के छबड़ा में रविवार को तहसीलदार ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए 15 ट्रॉली बजरी को जब्त किया है. वहीं, कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया. जिसके बाद चालक कुछ ट्रॉलियों को मौके से भगा कर ले गए.

ग्राम पंचायत पचपाड़ा, baran news
तहसीलदार ने जब्त की 15 अवैध बजरी ट्रॉलियां

By

Published : Feb 23, 2020, 8:29 PM IST

छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा पचपाड़ा गांव में बजरी के अवैध खनन की शिकायत पर तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर 15 ट्राली अवैध बजरी के स्टॉक को जब्त किया है. तहसीलदार की कार्रवाई से जहा खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया तो वहीं नदी पर बजरी का खनन कर रहे चालक ट्रैक्टर और ट्रॉलियों को भगा ले गए.

छबड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पचपाड़ा में विद्यालय के समीप बह रही नदी से बजरी का अवैध खनन करने की शिकायत पर छबड़ा तहसीलदार ने मौके पर पहुंच एक खेत में स्टाक कर के रखी 15 ट्रॉली अवैध बजरी को जब्त किया है.

तहसीलदार ने जब्त की 15 अवैध बजरी ट्रॉलियां

वहीं, तहसीलदार की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया. तहसीलदार के नदी पर पहुंचने से पहले ही खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉलियों को लेकर मौके से भाग खड़े हुए. तहसीलदार ने जब्त की गई बजरी को पंचायत को सुपुर्द कर कार्रवाई के निर्देश दिए है.

उल्लेखनीय है कि छबड़ा कस्बे की नदियों और विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में खनन माफियाओं की ओर से प्रतिदिन सैंकड़ो ट्रैक्टर ट्रॉली रेत का अवैध खनन किया जा रहा है. खनन कर्ता पंचायत स्थित नदी और राजस्व विभाग की खाल भूमि पर रेत का अवैध खनन करते है, खनन विभाग और वन विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते क्षेत्र में अवैध खनन जहा जोरों पर है वहीं, बजरी माफियाओं ने सरकारी स्कूल के नजदीक बह रही नदी का स्वरूप बिगाड़ दिया है.

पढ़ें-अवैध बजरी के खनन में शामिल लोगों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराजगी, ग्रामीणों ने निकाली तिरंगा यात्रा

साथ ही स्कूल की बाउंड्री तक के पास बजरी का खनन कर रहे है. नदी किनारे स्थित खेत मालिक नदी की तराई में स्थित रेत का अवैध बेचान कर रहे है. वहीं, पचपाड़ा सरपंच से अवैध खनन के बारे में जब पूछा तो उन्होंने बताने से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details