राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्टेपनी शिक्षक मामले में आरोपी शिक्षक दंपती निलंबित, सेवानिवृत्ति की फाइल भी निरस्त - बारां में स्टेपनी शिक्षक मामले

Stepney teacher case in Baran, बारां में स्टेपनी शिक्षक मामले में आरोपी शिक्षक दंपती को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया. साथ ही दोनों के सेवानिवृत्ति की फाइल को भी निरस्त कर दिया गया.

Stepney teacher case in Baran
Stepney teacher case in Baran

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2023, 9:17 PM IST

बारां.ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजपुरा में कार्य शिक्षक विष्णु गर्ग व उनकी पत्नी मंजू गर्ग के द्वारा विद्यालय में स्टेपनी शिक्षक लगाए जाने का मामला उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है. साथ ही दोनों शिक्षक दंपती को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, उनकी सेवानिवृत्ति की फाइल भी निरस्त कर दी है. निलंबन काल में दोनों शिक्षक बीकानेर मुख्यालय पर सेवाऐं देंगे.

गौरतलब है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजपुरा में कार्यरत प्रधानाध्यापक विष्णु गर्ग के द्वारा विद्यालय में उनके व उनकी पत्नी के स्थान पर वर्षों से स्टेपनी शिक्षक लगा रखे थे. यही नहीं सारे सरकारी काम भी वही करते थे. मामले की शिकायत के बाद गुरुवार को बारां पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई थी, जिसमें दोनों शिक्षक दंपती को 3 स्टेपनी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं, पुलिस के द्वारा मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी बुलाए गए थे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें -REET Paper leak case: राजस्थान पुलिस ने प्रदीप पाराशर को किया गिरफ्तार

इधर, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा बनाई गई फेक्चुअल रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर की ओर से दोनों शिक्षक दंपती को निलंबित कर दिया गया. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पीयूष कुमार शर्मा ने बताया कि निलंबन काल में दोनों का मुख्यालय बीकानेर रहेगा. वहीं इस मामले में कार्यवाहक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा कुमारी ने बताया कि दोनों निलंबित कर दिए गए हैं. ऐसे में आगे की कार्रवाई को लेकर कोटा जॉइंट डायरेक्टर कार्यालय से भी टीम आई हुई थी, जिसमें वो भी टीम का हिस्सा हैं और आगे की कार्रवाई को लेकर कार्य योजना बनाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details