अंता (बारां).कस्बे में शनिवार के दिन अमोनिया गैस से भरा एक टैंकर पलट गया. यह टैंकर कोटा से अमोनिया गैस लेकर महाराष्ट्र जा रहा था. रास्ते में नेशनल हाइवे-27 पर स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण टैंकर हाइवे से नीचे खेत में पलटी खा गया.
गनीमत रही, कि समय रहते ड्राइवर गाड़ी से नीचे कूद गया और जान बचाई. घटना शनिवार सुबह साढ़े 6 बजे के की बताई जा रही है. टैंकर के ड्राइवर तौहीन ने बताया, कि वह गड़ेपान के पास से अमोनिया गैस भरा कर टैंकर को सोलापुर महाराष्ट्र ले जा रहा था. ऐसे में नेशनल हाइवे पर स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण टैंकर पल्टी खाते हुए खेत में जा गिरा.