राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: अंता में कॉलेज के अधूरे निर्माण कार्य को लेकर छात्रों ने मुख्य मार्ग को किया जाम

बारां के अंता कस्बे में सरकारी कॉलेज का निर्माण कार्य 2 साल में भी पूरा नहीं हो सका है. इसके चलते छात्रों ने बुधवार को कस्बे के मुख्य मार्ग को जाम करके प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस की समझाइश के बाद जाम हटाया गया.

छात्रों का प्रदर्शन, Anta Baran News
बारां के अंता में छात्रों ने जमकर किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 1, 2020, 5:18 PM IST

अंता (बारां).जिले के अंता कस्बे में सरकारी कॉलेज के अधूरे निर्माण कार्य को लेकर छात्रों ने बुधवार को मुख्य मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र नेताओं की समझाइश की और जाम को हटाया गया. बाद में छात्रों द्वारा PWD की कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया.

बारां के अंता में छात्रों ने जमकर किया प्रदर्शन

गौरतलब है कि दायीं मुख्य नहर के पास नव निर्मित सरकारी कॉलेज का निर्माण कार्य 2 साल में भी पूरा नहीं हो सका है. इसको लेकर ही छात्रों ने PWD कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और पीडब्ल्यूडी तिराहे को जाम कर दिया गया. ऐसे में मार्ग के दोनों तरफ काफी देर तक वाहन चालक फंसे रहे.

पढ़ें:डॉक्टरों को सलाम...जिन्होंने अपने प्राणों से पहले कोरोना मरीजों की जान बचाई : अविनाश पांडे

छात्रों का कहना है कि सरकारी कॉलेज का निर्माण कार्य होते-होते 2 साल बीत चुका है. लेकिन, ठेकेदार का भुगतान नहीं होने के कारण अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. वहीं, कॉलेज के निर्माण कार्य की अवधि भी एक साल पहले खत्म हो चुकी है. छात्रों का कहना है कि जिस स्थान पर वर्तमान में कॉलेज संचालित हो रहा है, वहां कॉलेज स्तर की सुविधाएं नहीं होने के कारण छात्रों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें:स्पेशलः अपनी हालत पर आंसू बहा रहे अन्नदाता, पानी-पानी हो रही पसीने की कमाई

बता दें कि अंता कस्बे में सरकारी कॉलेज के निर्माण कार्य को लेकर पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी द्वारा 6 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे. लेकिन, ठेकेदार का समय पर भुगतान नहीं होने के कारण कॉलेज का निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है. 2 साल बीत जाने के बावजूद अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details