बारां. जिले के अंता में सरकारी कॉलेज में रिक्त चल रहे अध्यापकों के पदों को लेकर विद्यार्थियों ने कालेज गेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. साथ ही रिक्त पदों को भरने की मांग भी की. छात्रों ने एसडीओ को ज्ञापन भी सौंपा है.
पढ़ें : बारां की अंता पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार...2 किलो गांजा हुआ बरामद
छात्रों का कहना है कि कॅालेज में 3 व्याख्याताओं के पद रिक्त चल रहे हैं. जिनमें राजनीतिक विज्ञान, चित्रकला तथा इतिहास के व्याख्याताओं के पद रिक्त हैं. ऐसे में छात्रों की नियमित पढ़ाई नहीं हो पा रही है इससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. बाद में छात्रों ने एसडीओ जनक सिंह को रिक्त पदों की पूर्ति को लेकर ज्ञापन दिया.
कॉलेज में रिक्त पदों को भरने को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र दूसरी ओर कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल राजेंद्र काठेर का कहना है कि वर्तमान में यहां लगभग 700 छात्र अध्ययनरत है. जिनके लिए नौ का स्टाफ है. वहीं 3 पद रिक्त चल रहे हैं. काठेर का कहना है कि गत वर्ष भी रिक्त चल रहे पदों की पूर्ति करने के लिए रिटायर्ड व्याख्याताओं को लगाया गया था.