राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: अंता में सरकारी कॉलेज के निर्माण कार्य को लेकर छात्रों का प्रदर्शन - छात्रों का प्रदर्शन

बारां के अंता में सरकारी कॉलेज के निर्माण कार्य को पूरा करने को लेकर छात्रों द्वारा पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. इसके बाद छात्र कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए. वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया.

Anta news, Students demonstrated, government college
सरकारी कॉलेज के निर्माण कार्य को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 21, 2020, 3:00 PM IST

अंता (बारां). दायीं मुख्य नहर के पास नव निर्मित सरकारी कॉलेज का 2 वर्षो में भी निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के मामले को लेकर कॉलेज छात्रों द्वारा शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया गया. बाद में छात्र कॉलेज के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए.

सरकारी कॉलेज के निर्माण कार्य को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

छात्रों का कहना है कि सरकारी कॉलेज का निर्माण कार्य 2 वर्षों से चल रहा है, लेकिन ठेकेदार का भुगतान नही होने के कारण अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. वहीं कॉलेज के निर्माण कार्य की अवधि निकले 2 साल बीत चुके है. छात्रों का कहना है कि जिस स्थान पर वर्तमान में कॉलेज संचालित हो रहा है. वहां कॉलेज स्तर की सुविधाएं नहीं होने के कारण छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें-बारां: नहर में नहाते वक्त डूबने से 14 वर्षीय बालक की मौत

बता दें की कस्बे में सरकारी कॉलेज के निर्माण कार्य को लेकर पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी द्वारा 6 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे, लेकिन ठेकेदार को समय-समय पर भुगतान नहीं होने के कारण कॉलेज का निर्माण कार्य कछुआ चाल से चल रहा है. 2 वर्ष बीत जाने के बावजूद अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. इसे लेकर छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया गया है. बाद में थानाधिकारी उमेश मेनारिया ने मय जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर छात्रों से समझाइश की. बाद में पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता के आश्वासन के बाद छात्रों द्वारा धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details