अंता (बारां). राजकीय महाविद्यालय, अंता में पहली बार अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में 86 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां 680 मतदाताओं में से 585 मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया गया. सरकारी कॉलेज में हुए चुनाव के दौरान सुबह से ही छात्रों में गहमागहमी का माहौल देखा गया. जिसे लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कॉलेज में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया.
महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से रवि गहलोत, एनएसयूआई से अशोक बेडवाल, निर्दलीय के रूप में देव सहाय गुर्जर और विष्णु राठौर मैदान में है. साथ ही उपाध्यक्ष के लिए 4 उम्मीदवार, महासचिव के लिए 3 उम्मीदवार और संयुक्त सचिव के लिए 3 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है.
ये पढ़ें:छात्र संघ चुनाव 2019: भीलवाड़ा के महाविद्यालयों में समाप्त हुआ मतदान
यहां कॉलेज में पहली बार हुए चुनाव को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला. सरकारी कॉलेज में हुए चुनाव के दौरान को लेकर पुलिस प्रशासन को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.
वहीं, चुनाव के दौरान महाविद्यालय में एसडीओ जनक सिंह ,डीएसपी जिनेन्द्र जैन ,तहसीलदार नव नन्द सिंह सहित थानाधिकारी रूप सिंह चुनाव के दौरान मुस्तेद रहें.