अंता (बारां).नेशनल हाईवे 27 पर बारिश के मौसम के चलते जगह-जगह आवारा मवेशी झुंड के रूप में बैठे रहते हैं. ऐसे में तेज गति से आने वाले वाहनों की चपेट में आने से अब तक कई जानवरो की मौत हो चुकी है. वहीं इन जानवरों से टकराने से कई वाहन चालक भी दुर्घटना ग्रस्त हो चुके हैं. जबकि इस समस्या पर न तो नेशनल हाईवे प्रशासन का ध्यान है और ना ही जिला प्रशासन की ओर से ध्यान दिया जा रहा है.
इसका खामियाजा इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों सहित आवारा मवेशियों को भुगतना पड़ रहा है. अभी हाल ही में बटावदा के पास नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 5 गायों की एक साथ दर्दनाक मौत भी हो गई. इसके बाउजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पलायथा में नेशनल हाईवे पर तो रोजाना बड़ी संख्या में आवारा मवेशियों का जमाबड़ा लगा रहता है. ऐसे में वाहन चालकों को रोजाना काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.