राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आंधी से उड़ गए सामूहिक विवाह सम्मेलन के टेंट, बनेगा ये विश्व रिकॉर्ड - Rajasthan Hindi News

सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होना है. जिसमें 2222 जोड़ों का विवाह हो रहा है. देर रात 50 किलोमीटर की गति से चली तेज आंधी के चलते व्यवस्थाएं काफी बिगड़ गई है. कुछ टेंट यहां से उखड़ गए हैं और बड़े-बड़े डोम भी नीचे आ गिरे है.

All religion mass wedding in Baran
All religion mass wedding in Baran

By

Published : May 26, 2023, 10:17 AM IST

Updated : May 26, 2023, 10:56 AM IST

बारां. नेशनल हाईवे 27 पर सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होना है. जिसमें 2222 जोड़ों का विवाह हो रहा है. देर रात 50 किलोमीटर की गति से चली तेज आंधी के चलते व्यवस्थाएं काफी बिगड़ गई है. कुछ टेंट यहां से उखड़ गए हैं और बड़े-बड़े डोम भी नीचे आ गिरे. आनन-फानन में जिन्हें दोबारा लगाने का क्रम शुरू हुआ है. देर रात को तेज आंधी के चलते बिजली भी गुल हो गई. ऐसे में अंधेरे में ही सभी व्यवस्थाएं दोबारा से करनी पड़ी है.

आयोजन के मीडिया प्रभारी मनोज जैन आदिनाथ का कहना हैं कि सब कुछ व्यवस्थित किया जा रहा है. आयोजन समिति ने पहले से ही आंधी और अंधड़ को लेकर व्यवस्थाएं पहले से ही रखी गई थी. आंधी खत्म होने के बाद कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाएं दोबारा से शुरू कर दिया. वरमाला पांडाल और फेरों के पांडाल को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. अन्य जगह भी कार्यकर्ताओं की टीम के साथ टेंट कर्मी पूरी व्यवस्थाएं वापस दुरुस्त कर रहे हैं. जिन्हें कुछ ही घंटों में दुरुस्त कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अधिकांश डोम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. खाना भरने का भी कार्य पूरी तरह से सुचारू चल रहा है. भोजन के अधिकांश आइटम बन गए हैं. केवल पूड़ी और गरम सब्जी बनने का कर्म ही जारी है, जो भी लगातार बन रहे हैं. आयोजन में पहुंचने वाले लोगों को व्यवस्थित भोजन करवाया जाएगा.

पढ़ें: सीएम गहलोत की मौजूदगी में आज बनेगा विश्व रिकॉर्ड, एक साथ होगी 2222 जोड़ों की शादी

पहुंच गए हैं लाखों लोग, कुछ देर में पहुंचेंगे सीएम :दूसरी तरफ सुबह 4 बजे से ही बसों का पहुंचने का क्रम शुरू हो गया. जिन्हें पार्किंग में लगवाया जा रहा है. लाखों की संख्या में लोग समारोह के लिए पहुंच गए हैं. यह आने का क्रम लगातार जारी है. इस समारोह के लिए बारां जिले के प्रत्येक व्यक्ति को निमंत्रित किया गया है. ऐसे में बड़ी संख्या में बारां जिले के लोग भी यहां पर पहुंचने वाले हैं. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कई वीवीआईपी यहां पहुंचने वाले हैं.

पढ़ें : बारां में 2222 दुल्हनों की आएगी बारात, एक ही पांडाल में होंगे फेरे-निकाह

Last Updated : May 26, 2023, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details