बारां. नेशनल हाईवे 27 पर सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होना है. जिसमें 2222 जोड़ों का विवाह हो रहा है. देर रात 50 किलोमीटर की गति से चली तेज आंधी के चलते व्यवस्थाएं काफी बिगड़ गई है. कुछ टेंट यहां से उखड़ गए हैं और बड़े-बड़े डोम भी नीचे आ गिरे. आनन-फानन में जिन्हें दोबारा लगाने का क्रम शुरू हुआ है. देर रात को तेज आंधी के चलते बिजली भी गुल हो गई. ऐसे में अंधेरे में ही सभी व्यवस्थाएं दोबारा से करनी पड़ी है.
आयोजन के मीडिया प्रभारी मनोज जैन आदिनाथ का कहना हैं कि सब कुछ व्यवस्थित किया जा रहा है. आयोजन समिति ने पहले से ही आंधी और अंधड़ को लेकर व्यवस्थाएं पहले से ही रखी गई थी. आंधी खत्म होने के बाद कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाएं दोबारा से शुरू कर दिया. वरमाला पांडाल और फेरों के पांडाल को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. अन्य जगह भी कार्यकर्ताओं की टीम के साथ टेंट कर्मी पूरी व्यवस्थाएं वापस दुरुस्त कर रहे हैं. जिन्हें कुछ ही घंटों में दुरुस्त कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अधिकांश डोम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. खाना भरने का भी कार्य पूरी तरह से सुचारू चल रहा है. भोजन के अधिकांश आइटम बन गए हैं. केवल पूड़ी और गरम सब्जी बनने का कर्म ही जारी है, जो भी लगातार बन रहे हैं. आयोजन में पहुंचने वाले लोगों को व्यवस्थित भोजन करवाया जाएगा.