शाहबाद (बारां). जिला मुख्यालय के कोतवाली थाने में बीती रात पथराव के मामले में पुलिस अधीक्षक डा रवि ने कार्रवाई करते हुए 49 नामजद सहित 150 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही 25 बाइक भी जब्त कर घटना में शामिल 19 लोगों को राउंडअप कर लिया है.
करीब एक माह पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने वृद्वा के घर में घुसकर वृद्वा और उसके परिवार के साथ मारपीट कर दी थी, जिसमें पुलिस ने पांच मुल्जिम बनाये थे. जिसमें दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस ने एक आरोपी को बीती रात गिरफ्तार कर लिया और उसको कोतवाली थाने ले आयी. इस पर आरोपियों के कुछ साथियों ने लोगों को इकट्ठा कर मुल्जिम को छुड़ाने के चक्कर में कोतवाली थाने आये और थाने पर पथराव कर दिया. जिस पर कोतवाली पुलिस ने लाठी चार्ज करके भीड़ को खदेड़ा.