राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः जिला मुख्यालय के कोतवाली पुलिस थाने पर पथराव का मामला दर्ज

बीती रात बारां के कोतवाली थाना पुलिस ने थाने में पथराव करने वाले 49 लोगों के खिलाफ नामजद और 150 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने घटना में शामिल 25 बाइकें जब्त कर 19 लोगों को राउंडअप कर लिया है.

stone pelting in Baran police station, बारां न्यूज
बारां जिला मुख्यालय के कोतवाली पुलिस थाने पर हुआ पथराव

By

Published : Mar 21, 2020, 9:23 PM IST

शाहबाद (बारां). जिला मुख्यालय के कोतवाली थाने में बीती रात पथराव के मामले में पुलिस अधीक्षक डा रवि ने कार्रवाई करते हुए 49 नामजद सहित 150 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही 25 बाइक भी जब्त कर घटना में शामिल 19 लोगों को राउंडअप कर लिया है.

बारां जिला मुख्यालय के कोतवाली पुलिस थाने पर हुआ पथराव

करीब एक माह पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने वृद्वा के घर में घुसकर वृद्वा और उसके परिवार के साथ मारपीट कर दी थी, जिसमें पुलिस ने पांच मुल्जिम बनाये थे. जिसमें दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस ने एक आरोपी को बीती रात गिरफ्तार कर लिया और उसको कोतवाली थाने ले आयी. इस पर आरोपियों के कुछ साथियों ने लोगों को इकट्ठा कर मुल्जिम को छुड़ाने के चक्कर में कोतवाली थाने आये और थाने पर पथराव कर दिया. जिस पर कोतवाली पुलिस ने लाठी चार्ज करके भीड़ को खदेड़ा.

जानकारी के अनुसार वृ़द्वा के साथ मारपीट की घटना में शामिल एक आरोपी मौलाना मोहम्मद इम्तियाज को बीती रात गिरफ्तार कर पुलिस कोतवाली थाने ले आयी थी, जिस पर उसके साथियों ने आरोपी को छुड़ाने के प्रयास में कोतवाली थाने में पथराव कर दिया. थाने में हुए पथराव से डीएसपी महावीर शर्मा सहित एएसआई को चोटें आई हैं. साथ ही सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है.

पढ़ें-कोरोना दहशतः बंद के समर्थन में खड़ी अलवर की जनता

एसपी डा. रवि ने कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर 19 लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details