राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

बारां में नगर परिषद द्वारा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया गया है. इस दौरान कार्यक्रम में काफी सख्यां में लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं कांग्रेस विधायक और नगर परिषद के सभापति ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रखकर लोगों को सम्बोधित किया.

Baran news, Statue unveiled, social distancing
बारां में महाराणा प्रताप की मूर्ती का अनावरण हुआ

By

Published : Jun 7, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 5:15 PM IST

बारां. शनिवार शाम को नगर परिषद द्वारा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में सैकडों की सख्यां में भीड़ जमा हो गई. इस दौरान कांग्रेस के विधायक पाना चंद मेघवाल और नगर परिषद के सभापति कमल राठौर ने नियम-कानून को ताक पर रखकर जमकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया और लोगों को सम्बोधित किया.

बताया जा रहा है कि बारां जिलें में रोजाना कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर बारां में धारा 144 लगी हुई. साथ ही कुछ क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कर्फ्यू भी लगाया गया है. इसके बाउजूद भी सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में भाग लिया.

बारां में महाराणा प्रताप की मूर्ती का अनावरण हुआ

यह भी पढ़ें-अलवर: Corona केस मिलने के बाद क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव

वहीं जिला प्रशासन द्वारा किसी को भी सामाजिक समारोह आयोजित करने की स्वीकृति नहीं दी जा रही है. ऐसे में सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक के बावजूद राजस्थान सरकार के जिम्मेदार विधायक और सभापति द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाना सरकार पर सवालिया निशान खडे़ कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान मौके पर पुलिस और प्रशासन मौजूद रहा, लेकिन कार्यक्रम के दौरान मूक दर्शक बना रहा, जो जिले में खासा चर्चा का विषय बना रहा.

Last Updated : Jun 7, 2020, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details