छबड़ा (बारां). क्षेत्र में शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक रवि अपने एक दिवसीय दौरे पर छबड़ा पहुंचें. जहां उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के तहत लॉकडाउन को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
वहीं दूसरी ओर एसपी डॉ. रवि ने अधिकारियों को लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों और नियमों की पालना नहीं कर रहे लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के सख्त निर्देश जारी किए. एसपी रवि ने छबड़ा थाने के बाहर नव निर्माण किए जा रहे रिसेप्शन भवन के निर्माण कार्यो का भी जायजा लिया.