अंता (बारां).प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन हर संभव कोशिश करने में जुटा हुआ है. सकरार और प्रशासन की तरफ से लोगों को लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. लेकिन जिले में अंता की थोक सब्जी मंडी में इन निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां रोज फुटकर व्यापारियों और आमजन का जमघट लगा रहता है.
पुलिस भी दिखी बेअसर-
यहां लगाये गए पुलिस जाब्ते का भी कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. हालांकि मंडी प्रशासन ने सोशल डिस्टेंस को लेकर माइक से मुनादी करवा रहा है. इसके बावजूद भी थोक मंडी में लोग इसका पालन करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं. सवेरे-सवेरे थोक सब्जी मंडी में लोगों का जमघट सा लग जाता है. लोग एक दूसरे से सटे हुए खड़े रहते हैं.