राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसान कर्जमाफी को लेकर भाजपा विधायक ने सरकार पर किए जोरदार हमले...पूछे ये सवाल

बारां. कांग्रेस सरकार की ओर से विधानसभा चुनावों से पहले किसानों की कर्जमाफी की घोषणा पर अब सियासत शुरू हो चुकी है. जिले के छबड़ा छिपाबड़ोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने कांग्रेस सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

भाजपा विधायक ने सरकार पर किए जोरदार हमले

By

Published : Feb 5, 2019, 12:03 PM IST


दरअसल सिंघवी ने यह बात पत्रकार वार्ता में कही. उनका कहना है कि राज्य सरकार की ऋण माफी योजना केवल कागजों तक सीमित है. उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना का धरातल पर किसानों को कोई लाभ मिलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. किसानों के लाभ देने के लिए सरकार पहले फंड की व्यवस्था करे. केंद्र सरकारी बैंकों को राशि उपलब्ध करवाएं.


सिंघवी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर बोलते हुए कहा की चुनाव के पूर्व राहुल गांधी ने किसानों से संपूर्ण कर्ज माफी का वादा किया था. सिंघवी ने इस पूरी घोषणा को थोथी घोषणा बताते हुए कहा कि ऋण माफी नीति का ना तो कैबिनेट में अनुमोदन किया गया है ना ही ऋण माफी नीति बैंकों को उपलब्ध करवाई गई है. इसके बाद भी 7 फरवरी से ऋण माफी के प्रमाण पत्रों का वितरण सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा है.

video- भाजपा विधायक ने सरकार पर किए जोरदार हमले

ABOUT THE AUTHOR

...view details