बारां.जिले की अंता तहसील के गुलाबपुरा गांव में बुधवार रात को एक व्यक्ति की निर्मम हत्या का मामला सामने आया था. उक्त घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीण ने गुरुवार को हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अंता से सांगोद की ओर जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया. इस बीच बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सड़क पर आकर बैठ गई. साथ ही आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने दो बाइक को आग के हवाले कर दिया.
बताया गया कि यह हत्या महज रास्ता पूछने को लेकर शुरू हुए विवाद के चलते हुई थी. उसके बाद से ही इलाके में बवाल का माहौल बना हुआ है. बारां के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र कुमार जैन ने बताया कि अंता के गुलाबपुरा में बुधवार देर रात को रास्ता पूछने को लेकर कहासुनी हो गई थी. इस बीच वहां दुकान पर बैठे हरिप्रसाद ओढ़ पर चाकू से हमला किया गया. जिसमें गंभीर रूप से जख्मी होने पर उसे अंता अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.