राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Baran Crime : चाकू गोदकर की हत्या, आक्रोशितों ने दो बाइक को किया आग के हवाले - हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग

बारां में बुधवार को एक शख्स की निर्मम हत्या का मामला सामने आया था. घटना के बाद परिजन व ग्रामीण एकदम से आक्रोशित हो गए और हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अंता से सांगोद की ओर जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया.

Shopkeeper murdered by stabbing in Baran
Shopkeeper murdered by stabbing in Baran

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 31, 2023, 5:25 PM IST

Updated : Aug 31, 2023, 10:29 PM IST

बारां के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र कुमार जैन

बारां.जिले की अंता तहसील के गुलाबपुरा गांव में बुधवार रात को एक व्यक्ति की निर्मम हत्या का मामला सामने आया था. उक्त घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीण ने गुरुवार को हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अंता से सांगोद की ओर जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया. इस बीच बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सड़क पर आकर बैठ गई. साथ ही आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने दो बाइक को आग के हवाले कर दिया.

बताया गया कि यह हत्या महज रास्ता पूछने को लेकर शुरू हुए विवाद के चलते हुई थी. उसके बाद से ही इलाके में बवाल का माहौल बना हुआ है. बारां के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र कुमार जैन ने बताया कि अंता के गुलाबपुरा में बुधवार देर रात को रास्ता पूछने को लेकर कहासुनी हो गई थी. इस बीच वहां दुकान पर बैठे हरिप्रसाद ओढ़ पर चाकू से हमला किया गया. जिसमें गंभीर रूप से जख्मी होने पर उसे अंता अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें -कोटा: नाले में युवक का पेड़ से लटका मिला शव

घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस जाप्ते की तैनाती कर दी गई. साथ ही ग्रामीणों की समझाइश करते हुए जाम खत्म कराया गया. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर नामजद छह आरोपियों को डिटेन किया है. साथ ही परिजनों का कहना है कि अन्य लोग भी इस घटना में शामिल थे. ऐसे में संलिप्तों के बारे में जांच की जा रही है. वहीं, लोगों का कहना है कि बदमाशों ने बिना किसी कारण के ही निर्दोष हरिप्रसाद ओढ़ की हत्या कर दी. मृतक अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था. ऐसे में उसके परिवार को आर्थिक मदद की जरूरत है. वहीं, ग्रामीणों ने 50 लाख रुपए मुआवजा राशि के अलावा एक सरकारी नौकरी की मांग की, हालांकि, मौके पर पहुंचे एसडीएम दीपक महावत व पुलिस के अन्य आलाधिकारी ने समझाइश कर मृतक के परिजनों को 2 लाख की आर्थिक मदद दिलवाई. इसके बाद मामला शांत हुआ.

Last Updated : Aug 31, 2023, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details