राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में सीवरेज के काम से लोग परेशान, व्यापारियों में नाराजगी

बारां में सीवरेज का कार्य व्यापारियों और आम जनता के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. इससे बार-बार जाम जैसे हालात बन रहे हैं और सभी परेशान हो रहे हैं.

बारां में सीवरेज के काम के लिए हुई सड़कों की खुदाई

By

Published : May 2, 2019, 4:13 PM IST

बारां.जिले के अस्पताल रोड पर सीवरेज के कार्य के कारण व्यापारियों सहित आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां सड़कों की खुदाई के कारण बार-बार जाम जैसे हालात उत्पन्न हो रहे हैं.

दरअसल, सीवरेज के ठेकेदार द्वारा रोड खुदाई के बाद रोड को अच्छी तरीके से बंद नहीं किया गया है. इस कारण सड़क पर गड्डे उत्पन्न हो गए हैं. इन गड्ढों में इस रोड से निकलने वाले वाहन बार-बार फस जाते हैं. इस कारण कई घंटे तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

नई सड़क से उड़ने वाली धूल ने भी व्यापारियों की मुसीबत बढ़ा रखी है. दिन भर उड़ती हुई धूल दुकान के अंदर प्रवेश कर जाती है. इस कारण दुकानों पर व्यापारियों का बैठना मुनासिब नहीं है.

बारां में सीवरेज के काम के लिए हुई सड़कों की खुदाई से लोग परेशान

गौरतलब है कि इस समय व्यापार की दृष्टि से व्यापारियों के लिए काफी अच्छा समय है. शादी-समारोह और फसल बिकने का ये समय व्यापारियों के लिए काफी अच्छा समय माना जाता है. लेकिन सीवरेज के काम से नाराज व्यापारियों ने इस पर आक्रोश जाहिर करते हुए नाराजगी व्यक्त की है.

व्यापारियों का कहना है कि सीवरेज के काम के कारण व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है, जबकि ये साल व्यापारिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण था. पिछली बार फसलों के नष्ट हो जाने के कारण व्यापार प्रभावित हुआ था. इस बार व्यापारियों को अच्छा व्यापार होने की उम्मीद थी, लेकिन सीवरेज ने व्यापारियों की उम्मीद पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details